अलीराजपुर में होली के अवसर पर भगोरिया के नाम से एक बहुत बड़ा आदिवासी मेला-उत्सव होता है. इस वर्ष लोकविद्या जन आन्दोलन की ओर से इस उत्सव में शामिल होने का कार्यक्रम बनाया गया है.17 मार्च को मंडलेश्वर से शुरू करके एक लोकविद्या कला यात्रा विभिन्न जिलों से होती हुई सोंडवा, अलीराजपुर पहुँच कर वहां भगोरिया में शामिल होगी। इस यात्रा के लिए कई गांवों की कबीर गायकी की मंडलियाँ शामिल होंगी। लगभग 80 कलाकार शामिल होने की उम्मीद है जो एक गाँव से दूसरे गाँव कबीर गायकी के कार्यक्रम करते चले जायेंगे और इन कार्यक्रमों में लोकविद्या और उसकी शक्ति पर चर्चाएं होंगी । कार्यक्रम नीचे दिया हुआ है.
तारीख (मार्च 2013) गाँव जिला
17 मंडलेश्वर खरगौन
18 सुबह कसरावद खरगौन
18 रात अंजड बडवानी
19 सुबह कुक्षी धार
19 रात चिकली धार
20 सोंडवा अलीराजपुर
21 सोंडवा "
22 वालपुर "
23 बाघ टांडा "
यह इस कला यात्रा में शामिल होने का खुला निमंत्रण है. हमसे संपर्क करें।
लोकविद्या समन्वय समूह, इंदौर
09926426858
No comments:
Post a Comment