वाराणसी में इस वर्ष जून से गाँवों में लोकविद्या भाईचारा विद्यालय शुरू किये गए. अभी 12 गाँवों में ये सांध्य विद्यालय चलाये जा रहे हैं और सितम्बर से शहर की कुछ कारीगर बस्तियों में भी चलाने की योजना है. सारनाथ के निकट के चिरईगांव ब्लाक में ये गाँव हैं छाही, भैसोड़ी, पतेरवा, रघुनाथपुर, सीओ, रसूलगढ़, दीनापुर, कोटवां, सलारपुर, बभनपुरा, मुस्तफाबाद और पचरावां। इन विद्यालयों से गरीब घरों के बच्चों की शिक्षा के साथ ग्रामीण समाज में लोकविद्या की प्रतिष्ठा से सम्बंधित वार्ता की जाती है. इन विद्यालयों में बाल साहित्य पुस्तकालय शुरू करने तथा लोकाविद्याधर समाज की शक्ति को दिखाने वाली फिल्में प्रदर्शित करने की योजना है.
दिनांक 26 अगस्त 2013 को विद्या आश्रम पर एक कार्यकर्ता शिविर का आयोजन हुआ. दिनभर के कार्यक्रम में विद्या आश्रम के विचारकों ने लोकविद्या के आधार पर निश्चित व नियमित आय का विचार विस्तार से रखा तथा भाईचारा विद्यालय के शिक्षकों को लोकविद्या पर बोलने का अवसर दिया गया.
विद्या आश्रम
achcha kaam ho raha hai jise aas paas ke sabhi jeelo me phailana chahiye
ReplyDelete