निमंत्रण
ज्ञान आधारित समाज के निर्माण और पुनर्निर्माण की प्रक्रिया में
लोकविद्या समाज के ज्ञान का दावा
स्त्री का ज्ञान अमर है भाई !
ज्ञान आधारित समाज के निर्माण और पुनर्निर्माण की प्रक्रिया में
लोकविद्या समाज के ज्ञान का दावा
स्त्री का ज्ञान अमर है भाई !
स्त्री के ज्ञान की श्रेष्ठता का एहसास भर कराना या फिर स्त्रियां मनुष्य हैं, एक व्यक्ति हैं, इसकी पहचान के लिए स्त्रियों के ज्ञान का प्रदर्शन मात्र इस आयोजन का उद्देश्य नहीं है।
कोई इसे स्वीकार करे या न करे, लेकिन यह सत्य है कि सभी स्त्रियां लोकविद्या की बेजोड़ स्वामिनी हैं।
लोकविद्या समाज द्वारा लोकविद्या के बल पर स्त्रियों को पक्की आय और सरकारी कर्मचारी के बराबर वेतन मिलने का दावा पेश हो रहा है।
लोकविद्या समाज अपने ज्ञान का दावा किन-किन माध्यमों द्वारा, कितने विभिन्न प्रकारों से पेश करे, इसी बात को समझने-समझाने का प्रयास स्त्री का ज्ञान अमर है भाई ! आयोजन में होना है।
स्त्री-विद्या को केंद्र में रख कर लोकविद्या समाज ऐसे आयोजनों की शुरुआत कर रहा है।
विवरण
स्थान : श्री प्रीतमलाल दुआ सभागृह , रीगल टाकीज चौराहा, इंदौर, मध्य प्रदेश
दिनांक : 8 नवम्बर 2014, शनिवार
पहला सत्र
सुबह 9 से 12
राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत संगठनों के प्रतिनिधियों से और सक्रिय लोगों से लोकविद्या समाज के द्वारा प्रस्तुत अपने ज्ञान के दावे पर संवाद।
दूसरा सत्र
दोपहर 12 से 2
कला जगत से जुड़े युवाओं के साथ लोकविद्या समाज का संवाद। तीसरा सत्र
दोपहर 2 से 5
लोकविद्या समाज द्वारा लोकविद्या सत्संग के माध्यम से अपने ज्ञान के दावे।
शाम 6 से 10
स्त्री के ज्ञान-दर्शन को समझने - समझाने में हिंदी फ़िल्मी और गैर फ़िल्मी गीतों की भूमिका। आज जब स्त्रियां अपने ज्ञान का दावा ठोंक रही हैं, तब कला जगत से जुड़े लोग क्या ऐसी कोई पहल ले रहे हैं ? लोकविद्या समाज कला जगत की भागीदारी का स्वागत करता है।
लोकविद्या समन्वय समूह, इंदौर
1924 - डी, सुदामा नगर, इंदौर,
मो: 9926426858
No comments:
Post a Comment