निमंत्रण स्थापना : 1 अगस्त 2004
विद्या आश्रम के
स्थापना दिवस के अवसर पर
स्वराज ज्ञान पंचायत का आयोजन
दिन : मंगलवार,
2 अगस्त 2022
समय : सुबह 11.00 बजे
स्थान : विद्या आश्रम, सा 10/82,
अशोक
मार्ग, सारनाथ, वाराणसी
विचार
वाराणसी ज्ञान पंचायत और विद्या आश्रम की पहल पर 2 अगस्त 2022
को विद्या आश्रम पर एक स्वराज ज्ञान पंचायत का आयोजन है.
लगभग हर युग में भारत भूमि के कोने-कोने में ऐसे संत,
विचारक और दार्शनिक हुए हैं, जिन्होंने अपने समय के राज और समाज के बीच सत्य,
न्याय और परस्पर ज़िम्मेदारी और कर्तव्यों को प्राथमिकता देने वाले संबंधों को
बनाने में प्रभावी भूमिका अदा की है. यहाँ की देसी शासन व्यवस्थाओं में संवाद और सभी की भागीदारी
हो पाने के लिए पंचायतों की भूमिका को सबसे अधिक महत्पूर्ण बनाया. इन पंचायतों में
समाज संगठन का एक सुगठित और तर्कनिष्ठ विचार रहा है. हर युग में इसे नवीन और
संवर्धित किया गया. स्वराज का विचार इसी प्रक्रिया का नतीजा है.
आज जब दुनिया भर में राजसत्तायें लोकविरोधी, प्रकृति विरोधी
हो गयी हैं और कुछ ही लोगों के लालच को संतुष्ट करने में जुट गई हैं ऐसे में समाज
संगठन के सत्य आधारित और न्यायपूर्ण विचारों की खोज तेज़ हो गई है. हमारी अपनी भूमि
पर निश्चित ही ऐसे विचारों का विशाल भण्डार है. हाल ही में हुए ऐतिहासिक किसान
आन्दोलन ने इसके लिए रास्ता भी खोल दिया है. एक व्यापक समझ यह हो सकती है कि
रोज़गार के लिए खड़ा नौजवानों का आन्दोलन और किसान आन्दोलन आपस में दोस्ती के मार्फ़त
नई राह खोजें. किसान आन्दोलन ने नौजवान आन्दोलन को समर्थन देकर अपनी ओर से हामी भर
दी है.
यह स्वराज ज्ञान पंचायत उन प्रस्थान बिन्दुओं की खोज करेगी, जो न्याय, त्याग और भाईचारे को समाज पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक बुनियादी मूल्यों की प्रतिष्ठा दें.
कार्यक्रम
प्रथम सत्र :
पुस्तक का विमोचन, सुबह 11.00 बजे
·
भारतीय किसान
यूनियन, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री राजपाल शर्मा के हाथों विद्या आश्रम से
प्रकाशित पुस्तक ‘न्याय, त्याग और भाईचारा : किसान आन्दोलन और
भावी समाज दृष्टि’ का विमोचन
होगा.
पुस्तक का परिचय : -सुनील
सहस्रबुद्धे, अध्यक्ष, विद्या आश्रम
·
किसान
आन्दोलन के सन्दर्भ में ‘हर किसान परिवार की आय सरकारी कर्मचारी की आय के बराबर
हो’ पर चर्चा
·
प्रमुख वक्ता
:
-लक्ष्मण प्रसाद, अध्यक्ष, भाकियू वाराणसी जिला
-राजेश आज़ाद, संयोजक, संयुक्त किसान मोर्चा आजमगढ़ (उ.प्र.)
-फ़ज़लुर्रहमान अंसारी, संयोजक, बुनकर साझा मंच
3. दूसरा सत्र : दोपहर 2.30 बजे
·
चर्चा का विषय
: किसान-नौजवान एकता में स्वराज के सूत्र है.
·
विषय प्रवेश
: रामजनम
·
प्रमुख वक्ता
:
-हरिश्चंद्र
बिन्द,राष्ट्रीय महासचिव, माँ गंगा निषाद सेवा समिति
- इप्शिता, भगत सिंह छात्र मोर्चा, बीएचयू
-धनञ्जय, संयोजक, ज्वाइंट एक्शन कमिटी, बीएचयू
·
खुली चर्चा
और समापन
निवेदक
वाराणसी
ज्ञान पंचायत की ओर से
लोकविद्या जन आन्दोलन, भारतीय किसान यूनियन, स्वराज अभियान,
बुनकर साझा मंच, माँ गंगाजी निषादराज सेवा समिति
संपर्क
चित्रा सहस्रबुद्धे (9838944822), लक्ष्मण प्रसाद (9026219913), रामजनम (8765619982),
फ़ज़लुर्रहमान अंसारी (7905245553), हरिश्चंद्र बिन्द
(9555744251)
विद्या आश्रम
No comments:
Post a Comment