परचा संख्या - 1 8 अप्रैल 2016
वाराणसी में गंगाजी के तट पर क्वार पूर्णमासी के दिन, रविवार, 16 अक्टूबर 2016 की दोपहर 12 बजे से भैंसासुर घाट पर (राजघाट मालवीय पुल के नीचे) एक किसान-कारीगर महापंचायत आयोजित की जा रही है। इस पंचायत में किसान और कारीगर संगठन मिलकर यह मांग उठने जा रहे है कि
दिन गाँव /बस्ती/मोहल्ला संयोजक
10 अप्रैल सरायमोहना सुश्री आरती
11 अप्रैल बरईपुर कृष्ण्कुमार क्रांति
12 अप्रैल सलारपुर दिलीप कुमार कुशवाहा
15 अप्रैल रघुनाथपुर नंदू
17 अप्रैल कोटवां संजय भारती
21 अप्रैल अकथा श्याम बिहारी
लोकविद्या जन आंदोलन कारीगर नजरिया भारतीय किसान यूनियन
9452824380 9369124998 9026219913
विद्या आश्रम
घोषणा / निमंत्रण
वाराणसी चलें गंगाजी के तट पर
क्वार (आश्विन ) पूर्णिमा को भैंसासुर घाट पर
विशाल किसान-कारीगर पंचायत
16 अक्टूबर 2016
वाराणसी में गंगाजी के तट पर क्वार पूर्णमासी के दिन, रविवार, 16 अक्टूबर 2016 की दोपहर 12 बजे से भैंसासुर घाट पर (राजघाट मालवीय पुल के नीचे) एक किसान-कारीगर महापंचायत आयोजित की जा रही है। इस पंचायत में किसान और कारीगर संगठन मिलकर यह मांग उठने जा रहे है कि
हर किसान और कारीगर के परिवार की आय
सरकारी कर्मचारी के बराबर हो
और उसके जैसी ही
नियमित और पक्की हो।
आप इस आवाज़ को बुलंद करने में भागीदार बनें।
इस महापंचायत की तैयारी में दो कार्य हो रहे हैं -
- हर 15 दिन में किसान-कारीगर पंचायत के नाम से एक पर्चा प्रकाशित होगा, जिसमें तैयारी के विचार व ख़बरें प्रकाशित होंगी।
- गाँवों में और बस्तियों व मोहल्लों में ज्ञान-पंचायतें होंगी, जिनमें महापंचायत के आयोजन का पूरा विचार रखा जायेगा और आपके विचारों से समृद्ध किया जायेगा।
आप अपने गाँव /बस्ती/मोहल्ले में इस मांग पर जनमत बनाने में आगे आएं।
बिरादरी के मुखियाओं से और किसान व कारीगर संगठनों से संपर्क कर
यह बात उनके सामने रखें।
- कार्यक्रम -
आने वाले दो सप्ताह में वाराणसी में सारनाथ के आसपास निम्नलिखित गाँवों में ज्ञान-पंचायतें लगेंगी -दिन गाँव /बस्ती/मोहल्ला संयोजक
10 अप्रैल सरायमोहना सुश्री आरती
11 अप्रैल बरईपुर कृष्ण्कुमार क्रांति
12 अप्रैल सलारपुर दिलीप कुमार कुशवाहा
15 अप्रैल रघुनाथपुर नंदू
17 अप्रैल कोटवां संजय भारती
21 अप्रैल अकथा श्याम बिहारी
अपने यहाँ की ज्ञान-पंचायत में एक मुट्ठी अनाज दें।
- संपर्क -
दिलीप कुमार 'दिली ' प्रेमलता सिंह लक्ष्मण प्रसाद मौर्या लोकविद्या जन आंदोलन कारीगर नजरिया भारतीय किसान यूनियन
9452824380 9369124998 9026219913
विद्या आश्रम
No comments:
Post a Comment