Wednesday, September 16, 2015

वाराणसी में किसान - कारीगर पंचायत 15 - 16 नवम्बर 2015


निमंत्रण/घोषणा

2014  के शुरू से विद्या आश्रम किसान - कारीगर पंचायतों का आयोजन कर रहा है। ये पंचायतें वास्तव में ऐसी ज्ञान पंचायतें हैं जिनमें लोकविद्या की दृष्टि से सबकी खुशहाली की सामाजिक पुनर्रचना पर चर्चा होती है तथा लोकविद्या-समाज में व्यापक एकता के रास्ते तलाशे जाते हैं। इन पंचायतों का मुख्य विषय यह होता है कि लोकविद्या-समाज की गरीबी कैसे दूर हो और असंगठित व संगठित क्षेत्र के बीच की गैर-बराबरी कैसे ख़त्म हो। लोकविद्या जन आंदोलन की यह मूल मान्यता है कि विश्वविद्यालयों में पढ़ाये जाने वाले ज्ञान - विज्ञान से यह गरीबी और गैर-बराबरी दूर होना संभव नहीं है, उलटे वास्तव में उस ज्ञान-विज्ञान ने इस गरीबी और गैर-बराबरी में इजाफा ही किया है। गरीबी और गैरबराबरी की मूल समस्याओं से मुकाबला लोग अपने ज्ञान के आधार पर ही कर सकते हैं। इसीलिए ये पंचायतें ज्ञान-पंचायतें हैं। इन पंचायतों में समाज में परिवर्तन के प्रति संवेदना रखने वाले वे सभी लोग शामिल होते हैं जो लोकविद्या और उसकी क्षमताओं को सम्मान की नज़र से देखते हैं। लोकविद्या-समाज के सभी अंगों से सक्रिय कार्यकर्ता  तथा विशेष कर किसान और कारीगर संगठनों के कार्यकर्ता व नेता इन पंचायतों में भाग लेते हैं।

इस वर्ष 15 - 16 नवम्बर की यह पंचायत एक ऐसी ज्ञान पंचायत है जो लोकविद्या के बल पर काम करने वाले सभी परिवारों के लिए सरकारी कर्मचारी जैसी पक्की और नियमित आय हो इस पर विचार करेगी , यह विचार समाज में प्रतिष्ठा पाए इसके रास्ते खोजेगी और राजनैतिक दलों तथा सरकारों पर इसके पक्ष में दबाव बनाने के लिए संगठित प्रयास की योजना बनाएगी।  

इस विषय पर लोकविद्या जन आंदोलन की ओर से एक पुस्तिका अगस्त 2014 में  प्रकाशित की गई है जो आंदोलन के प्रमुख स्थानों से प्राप्त की जा सकती है।  संपर्क पते नीचे दिए गए हैं।  पुस्तिका इंटरनेट पर हमारी वेबसाइट vidyaashram.org के प्रकाशन पृष्ठ पर उपलब्ध है। शीर्षक है - लोकविद्या जन आंदोलन पुस्तकमाला -7  " सभी की आय पक्की व नियमित हो।  और यह आय सरकारी कर्मचारी के बराबर हो। " यह पुस्तिका उर्दू , तेलुगु , बंगाली मराठी और अंग्रेज़ी में भी उपलब्ध है। ये सभी आश्रम की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। 

  1.     दिलीप कुमार 'दिली , वाराणसी (9452824380 ), vidyaashram@gmail.com
  2.     लक्ष्मण प्रसाद, वाराणसी (9026219913 ), karigarnazaria@gmail.com
  3.     संजीव दाजी, इंदौर (9926426858 ), sanjeev.kirtane48@gmail.com
  4.     माचेर्ला मोहन राव, चिराला (9441041266 ), lvssartisans@yahoo.co.in
  5.     बी कृष्णराजुलु, हैदराबाद (9866139091), kkbandi@gmail.com
  6.     गिरीश सहस्रबुद्धे, नागपुर (9422559348 ), irigleen@gmail.com
  7.     जितेन नंदी, कोलकाता (03324913666 ), manthansamayiki@gmail.com
  8.     सुनील कुमार मंडल, दरभंगा, (9934038018 ), manavsunil@gmail.com
  9.     अवधेश कुमार, सिंगरौली (9425013524 ), awadhesh.sls@gmail.com
  10.     एकता सिंह, सिंगरौली ( 8090055505 ), anmolangel47@gmail.com

अक्टूबर में पंचायत के स्थल का ऐलान कर दिया जायेगा। 
आप इस पंचायत में आमंत्रित हैं। अवश्य समय निकालें और आएं।  उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र , तेलंगाना , आंध्र प्रदेश और बिहार से लोकविद्या जन आंदोलन , किसान संगठनों और कारीगर संगठनों के कार्यकर्त्ता  भाग लेने आएंगे।

विद्या आश्रम 

No comments:

Post a Comment