वाराणसी में 16 अक्टूबर को प्रस्तावित किसान-कारीगर महापंचायत की तैयारी के कार्य आगे बढ़ रहे हैं। इस महापंचायत में यह बात होगी कि हर किसान और कारीगर परिवार के घर में सरकारी कर्मचारी जैसी पक्की, नियमित और उसके बराबर आय आये इसकी ज़िम्मेदारी सरकारों को उठानी होगी। तैयारी के सिलसिले में जहाँ एक तरफ किसान और कारीगर संगठनों से व्यापक संपर्क किया जा रहा है वहीँ जगह-जगह ज्ञान-पंचायतें आयोजित की जा रही हैं। शोषित समाज दल, अर्जक संघ और लोकविद्या जन आंदोलन मिलकर 18 सितंबर को सलारपुर गॉव में एक वाराणसी ज्ञान पंचायत का आयोजन कर रहे हैं।
इस महापंचायत की तैयारी में लगे दिलीप कुमार दिली और लक्ष्मण प्रसाद जैसे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के 5 -7 मिनट के विडियो के लिंक नीचे दिए जा रहे हैं। कृपया देखें।
https://www.youtube.com/watch?v=g93Fz5H3jvo
https://www.youtube.com/watch?v=UEjnN-c_Sxc
विद्या आश्रम
No comments:
Post a Comment